ओवरएज अभ्यर्थी बोले- कोर्ट जाएंगे

Basic Wale news

प्रयागराज। एक दशक से एपीएस भर्ती का विज्ञापन जारी न होने के कारण सैकड़ों अभ्यर्थी ओवरएज हो गए हैं। अभ्यर्थियों ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग को ज्ञापन देकर 2023 की भर्ती में शामिल करने की मांग की थी। लेकिन आयोग ने साफ कर दिया है कि 21 से 40 साल के अभ्यर्थी ही आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में ओवरएज हो चुके अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाने का निर्णय लिया है।

ओवरएज हो चुके चंदन निषाद, उमेश चन्द्र पांडेय, जगदीश गुप्ता, राजकुमार प्रजापति, ब्रम्ह कुमार पांडेय, अजय शुक्ला, आदित्य, राजेश, राघवेंद्र मिश्रा, अशोक व राममूरत आदि का कहना है कि आयोग की गलती का खामियाजा उन्हें भुगतना पड़ रहा है। दस साल तक शासन और आयोग की शिथिलता के कारण भर्ती शुरू नहीं हो सकी।