शिक्षिका बोली, शादी टूट जाएगी सर… घर के बगल स्कूल में खाली है जगह

Basic Wale news

प्रतापगढ़। पांच साल बाद जिले में तबादला तो हुआ, मगर मनपसंद स्कूल नहीं मिलने से शिक्षिकाएं अभी भी विभाग और नेताओं का चक्कर लगा रही हैं।

शुक्रवार को दोपहर 2.05 बजे एक शिक्षिका ने बीएसए को फोनकर कहा कि सर जी, मेरी शादी टूट जाएगी, मुझे मेरे ब्लॉक में तैनाती दे दीजिए। बीएसए ने पूरी बात सुनीं, मगर जब शिक्षिका ने लेन-देन की बात की तो उन्होंने फटकार लगाते हुए कहा कि जिस ब्लॉक में तैनाती हुई है, उसी में जाना पड़ेगा। हालांकि बीएसए ने जब स्कूल का नाम पूछा तो शिक्षिका ने फोन काट दिया.

बेसिक शिक्षा विभाग में अंतरजनपदीय तबादले में आए 

शिक्षकों को स्कूल आवंटित कर दिया है। मगर अधिकांश शिक्षिकाओं को जो स्कूल मिले हैं, वह पसंद नहीं आ रहे हैं। वह स्कूल में उपस्थित होने की बजाय विभाग और नेताओं से सिफारिश लगाने में लगी हुई हैं।

शुक्रवार को 448 में से 341 शिक्षकों ने अपनी उपस्थिति स्कूलों में दर्ज कराई है। जबकि, 107 अध्यापक विद्यालय नहीं पहुंचे हैं। बीएसए भूपेंद्र सिंह ने इन सभी शिक्षकों को अविलंब स्कूल पहुंच कर उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश दिया है।