प्रदेश में इस रविवार भी खुलेंगे स्कूल

Basic Wale news

लखनऊ। रविवार पहली अक्तूबर को प्रदेश के सभी प्राइमरी एवं माध्यमिक विद्यालय खुलेंगे। गांधी जयन्ती के मद्देनजर मनाये जा रहे स्वच्छांजलि कार्यक्रम के तहत एक अक्टूबर को एक घंटे के श्रमदान का कार्यक्रम तय किया गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर बेसिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में बच्चों की प्रभातफेरी निकालने के निर्देश दिए हैं। साथ ही यह भी कहा है कि प्रभातफेरी के बाद विद्यार्थी और शिक्षक विद्यालय परिसर की साफ-सफाई के दायित्वों का निर्वहन करें।