वाराणसी। काशी के घाटों पर 27 नवम्बर को देवदीपावली यानी दीपोत्सव का आयोजन होगा। जिला प्रशासन ने आयोजन से जुड़ी समितियों सहित अन्य स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक के बाद मंगलवार को तिथि की घोषणा कर दी है। इस दिन कार्तिक पूर्णिमा और गुरु नानक जयंती का शासकीय अवकाश भी रहेगा।
मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा ने बताया कि विगत कई दिनों से देव दीपावली समितियां, होटल एसोसिएशन, पर्यटन विभाग, संस्कृति विभाग, पुलिस, पंचांग के विद्वानगण, काशी विद्वत परिषद के सदस्यों के साथ वार्ता चल रही थी। मंगलवार को प्रशासन की गंगा महोत्सव समिति के साथ हुई बैठक में यह तय किया गया है कि इस वर्ष देव दीपावली महोत्सव 27 नवंबर को होगा।