डीएलएड : 98440 को कॉलेज आवंटित

Basic Wale news

प्रयागराज। डीएलएड प्रशिक्षण 2023 में प्रवेश के लिए फर्स्ट फेज के चौथे और आखिरी राउंड का कॉलेज आवंटन शुक्रवार को जारी हो गया। एक से 2.4 लाख तक की रैंक वाले 42117 अभ्यर्थियों ने कॉलेज का विकल्प दिया था।

इनमें से 37596 अभ्यर्थियों को कॉलेज आवंटित किया और 4521 के आवेदन निरस्त कर दिए गए। प्रथम चरण के चारों राउंड के बाद जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) की 9435 व निजी कॉलेजों की 89005 कुल 98440 सीटें आवंटित हो चुकी हैं। प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थियों की सूचना प्रशिक्षण संस्थान 17 अक्तूबर तक ऑनलाइन परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय को देंगे।