इंटरनेशनल एजुकेशन अवार्ड से सम्मानित हुए शिक्षक संजय यादव

Basic Wale news

अंतरराष्ट्रीय शिक्षक दिवस पर गलगोटियास यूनिवर्सिटी नोएडा गौतमबुद्धनगर में आयोजित शिक्षक उन्नयन संगोष्ठी एवं शिक्षक सम्मान समारोह में बलिया के कम्पोजिट विद्यालय सवन, चिलकहर में कार्यरत शिक्षक संजय कुमार यादव को इंटरनेशनल एजुकेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
गलगोटियास विश्वविद्यालय गौतमबुद्धनगर के सभागार में मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश के पूर्व बेसिक शिक्षा मंत्री श्री रवींद्र शुक्ला जी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अवधेश कुमार ,रजिस्ट्रार डॉ नितिन कुमार गौड़ ,बेसिक शिक्षा मूवमेंट आफ इंडिया के फाउंडर डॉ राजेश शर्मा एवं डॉ शिखा सिंह की उपस्थिति में देश के विभिन्न प्रान्तों एवं जिलों से शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 150 शिक्षकों को इंटरनेशनल एजुकेशन अवार्ड से सम्मानित किया गया।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ0 अवधेश कुमार, रजिस्ट्रार डॉ नितिन कुमार , डॉ शिखा सिंह द्वारा संजय कुमार यादव को डी0 लिट् की मानद उपाधि से भी सम्मानित किया गया।
मुख्य अतिथि पूर्व बेसिक शिक्षा मन्त्री श्री रवींद्र शुक्ला द्वारा शिक्षकों के किए गए उत्कृष्ट कार्यों की खूब सराहना की गई तथा भारत को विश्व गुरु बनने में योगदान से जोड़ा गया।अन्त में कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे बेसिक शिक्षा मूवमेंट आफ इंडिया के फाउंडर डॉ राजेश शर्मा द्वारा सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया।