लखनऊ। भाषा विश्वविद्यालय में फर्जी डिग्री से नौकरी हासिल करने की आरोपी शिक्षिका को हाईकोर्ट से राहत मिल गई है। लखनऊ बेंच ने उसके निलंबन के आदेश पर स्टे दे दिया है। विवि प्रशासन इसके खिलाफ डबल बेंच में याचिका दायर करेगा।
विवि में 25 अगस्त को हुई कार्यपरिषद की संस्तुति पर फर्जी डिग्री से नौकरी पाने के आरोप में पॉलीटिकल साइंस विभाग की शिक्षिका ताबिंदा सुल्ताना को निलंबित कर दिया गया था। शिक्षिका ने इसे गलत बताते हुए हाईकोर्ट में गुहार लगाई थी। कोर्ट ने राहत देते हुए कहा कि जो कागज प्रस्तुत किए गए वे निलंबन के
लिए पर्याप्त साक्ष्य नहीं हैं। विवि में आनन- फानन कार्य परिषद की आपात बैठक बुलाकर चर्चा हुई। इसमें तय हुआ कि विवि मामले में डबल बेंच में याचिका करेगा। पांच दिसंबर को अगली सुनवाई तक निलंबन आदेश पर रोक रहेगी।
कुलसचिव डॉ. भावना मिश्रा ने कहा कि हम कोर्ट के आदेश का पालन करते हुए उसे डबल बेंच के सामने विचार के लिए प्रस्तुत करेंगे। उधर, शिक्षिका का कहना है कि आदेश के पालन के संबंध में अभी सूचना नहीं मिली है।