एक नवंबर से बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज न करने पर कटेगा वेतन

Basic Wale news

लखनऊ : सचिवालय के सभी

93 विभागों के कर्मचारियों व अधिकारियों ने एक नवंबर से बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज न कराई तो उनका वेतन काटा जाएगा। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने बायोमीट्रिक उपस्थिति के आधार पर ही वेतन बनाए जाने के निर्देश जारी किए हैं। 15 जुलाई 2019 से बायोमीट्रिक उपस्थिति की व्यवस्था लागू है, लेकिन कोरोना महामारी के समय रजिस्टर पर हाजिरी दर्ज करने की वैकल्पिक व्यवस्था की गई थी। स्थिति सामान्य होने पर दोबारा बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज करने के आदेश कर्मचारियों व अधिकारियों को दिए गए। फिर भी तमाम विभागों में रजिस्टर पर ही उपस्थिति दर्ज हो रही है। मुख्य सचिव ने इस स्थिति पर सख्त

नाराजगी जताई है। उन्होंने निर्देश दिए हैं कि नवंबर महीने का वेतन बायोमीट्रिक उपस्थिति के आधार पर ही बनाया जाएगा। ऐसे अधिकारी व कर्मचारी जो बायोमीट्रिक उपस्थिति दर्ज नहीं करेंगे उनका वेतन काटा जाएगा। सभी विभाग इसकी समीक्षा करें और इसे प्रभावी ढंग से लागू करने का इंतजाम करें। अधिकारियों व कर्मचारियों को इसकी समय रहते सूचना दी जाए।