पुरानी पेंशन बहाली के लिए 30 से आंदोलन का ऐलान

Basic Wale news

लखनऊ। पुरानी पेंशन बहाली की मांग पर कर्मचारी 30 अक्तूबर से 16 जनवरी तक चरणबद्ध आंदोलन करेंगे। यह घोषणा शनिवार को संयुक्त संघर्ष संचालन समिति के संकल्प सम्मेलन में लिया गया। संगठन उपाध्यक्ष राजेश सिंह ने पुरानी पेंशन बहाली, यूपी में संविदा, मानदेय, आउटसोर्सिंग कर्मचारियों व शिक्षकों को तत्काल नियमितिकरण की मांग की। नियमित होने तक न्यूनतम वेतन 18 हजार रुपये भुगतान मांगा।

राज्य में निजीकरण, संविदा, आउटसोर्सिंग खत्म करने की मांग की। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की भर्ती पर प्रतिबंध समाप्त किया जाए। वेतनमान,एसीपी वेतन विसंगतियां दूर हों। संगठन ने 30 अक्तूबर से 16 जनवरी तक आंदोलन की घोषणा की। यहां संयुक्त परिषद अध्यक्ष अरविंद वर्मा, नागेंद्र भूषण पांडेय आदि रहे।