मतदाता बनने के लिए छह विशेष तिथियों पर बूथ जाएं

Basic Wale news

प्रयागराज, । लोकसभा चुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। एक जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले लोग अपना नाम मतदाता सूची में जुड़वा सकते हैं। इसके लिए विशेष अभियान भी चलाया जाएगा।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी हर्षदेव पांडेय ने मंगलवार को संगम सभागार में मतदाता सूची पुनरीक्षण व स्वीप के तहत होने वाले कार्यक्रमों की तैयारियों को परखा। उन्होंने अफसरों व कर्मचारियों को बताया कि दावे और आपत्तियां 27 अक्तूबर से नौ दिसंबर तक लिए जाएंगे। विशेष अभियान की छह तारीखें हैं। इसमें चार, पांच, 25 और 26 नवंबर व दो व तीन दिसंबर है। इन तारीखों पर बीएलओ आवश्यक रूप से बूथों पर बैठेंगे। ऐसे में जो लोग भी एक जनवरी 2024 को 18 साल के हो रहे हैं वे अपने बूथों पर इन तारीखें में जाकर संपर्क कर सकते हैं। नए मतदाता को फॉर्म छह भरना है।

पोर्टल पर भी होगा काम

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इस दौरान शिक्षण संस्थाओं में भी जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। ऑनलाइन पोर्टल https// voterportal. ceci. gov. in के माध्यम से लोगों को जागरूक किया जाएगा।