अटल विद्यालय में 15 दिन पर जांचें बच्चों की सेहत

Basic Wale news

प्रयागराज, कोरांव के बेलहट में बने अटल आवासीय विद्यालय की व्यवस्थाओं में सुधार के लिए मंडलायुक्त ने बैठककर जरूरी निर्देश दिए। गांधी सभागार में शनिवर को मंडल स्तरीय अनुश्रवण समिति की बैठक हुई। मंडलायुक्त ने कहा कि सीएमओ से बात कर स्कूल में रह रहे 80 बच्चों को हर 15वें दिन स्वास्थ्य परीक्षण कराएं।

विद्यालय में बच्चों की सुविधाओं के लिए हाई मास्ट लाइट, छात्रावास में इमरजेंसी लाइट, डायटिशियन से बच्चों के गुणवत्तापूर्ण खान-पान के लिए चार्ट बनवाने, पेय जल की गुणवत्ता की हर 15वें दिन जांच करने का निर्देश दिया। साथ ही प्रिंसपिल को निर्देश दिया कि डीआईओएस से समन्वय कर सीबीएसई से सम्बद्धीकरण का प्रमाणपत्र जल्द से जल्द लें। खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन हो और ओपन एयर जिम बनाएं। बिजली विभाग मेजा के एक्सईएन को निर्देश दिया कि व्यवस्था ऐसी बनाएं कि रात में लाइट न जाए। कर्मचारियों का ड्रेस कोड लागू हो। बैठक में डीएम नवनीत सिंह चहल, उपायुक्त श्रम राजेश मिश्र, एडीएम प्रशासन अमृत लाल बिंद, सहायक श्रमायुक्त डॉ. संजय कुमार लाल आदि मौजूद रहे।