शिक्षकों को मनचाहे विद्यालय में मिली तैनाती

Basic Wale news

लखनऊ। अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण व विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया मानव संपदा पोर्टल के जरिए ऑनलाइन किए जाने से शिक्षकों को मनचाहे विद्यालयों में तैनाती मिली है। 

वर्ष 2023-24 में लगभग 16 हजार शिक्षकों को स्थानान्तरण के बाद नए जिलों में ऑनलाइन विद्यालय आवंटन किया गया है। इसके साथ 1.64 लाख भर्तियां कर छात्र-शिक्षक अनुपात में सुधार किया गया है।

लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। अंतर्जनपदीय स्थानान्तरण व विद्यालय आवंटन की प्रक्रिया मानव संपदा पोर्टल के जरिए ऑनलाइन किए जाने से शिक्षकों को मनचाहे विद्यालयों में तैनाती मिली है। वर्ष 2023-24 में लगभग 16 हजार शिक्षकों को स्थानान्तरण के बाद नए जिलों में ऑनलाइन विद्यालय आवंटन किया गया है। इसी के साथ 1.64 लाख भर्तियां कर छात्र – शिक्षक अनुपात में

सुधार किया गया है। विभाग के अनुसार संबंधित शिक्षकों से विकल्प प्राप्त करते हुए उनके मनचाहे विद्यालय में तैनाती आदेश जारी किए गए हैं। दिव्यांग महिला शिक्षक, दिव्यांग पुरुष शिक्षक व महिला शिक्षक को विद्यालय आवंटन में वरीयता देते हुए अंत में पुरुष शिक्षकों को विद्यालय आवंटन किया गया। शिक्षकों के अन्तः जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। बेसिक शिक्षा विभाग में सेवा पंजिका का रखरखाव, अवकाश प्रकरणों का निस्तारण, वेतन भुगतान, विद्यालय आवंटन पदस्थापन आदि प्रक्रिया से मानव संपदा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन की जा रही हैं।

छात्र-शिक्षक अनुपात में सुधार हुआ

बेसिक व माध्यमिक शिक्षा विभाग में विगत वर्षों में लगभग 1,64,000 शिक्षकों का चयन करते हुए उनकी तैनाती शिक्षक विहीन विद्यालयों में की गई है। इससे छात्र-शिक्षक अनुपात में सुधार हुआ और शिक्षक विहीन विद्यालयों की स्थिति समाप्त हुई