लखनऊ। प्रदेश के 60 हजार से अधिक प्राइमरी स्कूलों में शुक्रवार को शैक्षिक उपलब्धि सर्वेक्षण (परख-2023) किया गया। इसके तहत कक्षा 3, कक्षा 6 एवं कक्षा 9 में भाषा एवं गणित विषयों में बच्चों की उपलब्धियों का स्तर जांचा गया। राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद की ओर से कराए गए इस सर्वेक्षण में प्रदेश भर में 16 लाख से अधिक बच्चों ने इसमें भाग लिया।