फाफामऊ। स्कूल में बच्चों को रुचिकर शिक्षा देने के साथ-साथ उनके स्किल डेवलपमेंट की शिक्षा पर फोकस जरूरी है, ताकि बच्चे शिक्षा के साथ अन्य क्षेत्रों में भी नाम रोशन कर सकें
यह बातें शनिवार को शांतिपुरम स्थित गुरुकुल मांटेसरी स्कूल के वार्षिक उत्सव में मुख्य अतिथि प्रयागराज विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अरविंद सिंह चौहान कही। एनसीसी एवं स्काउट गाइड के छात्रों ने मुख्य अतिथि को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।
वार्षिक समारोह में स्कूल के बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। समारोह में स्कूल के चेयरमैन कृपा शंकर सिंह, प्रमिला सिंह, निदेशक वीरेंद्र सिंह, सहनिदेशक ऋतिज विक्रम सिंह, प्रधानाचार्या अमिता मिश्रा, अलका अग्रवाल आदि उपस्थित रहे।