*BSA, BEO एवं DC (Training & MIS)*
*जनपद – लखनऊ , राय बरेली , सीतापुर, हरदोई, लखीमपुर खीरी, उन्नाव एवं श्रावस्ती कृपया ध्यान दें-*
अवगत कराना है कि टाइम एंड मोशन स्टडी के संबंध में निर्गत शासनादेश में उल्लिखित पंजिकाओं में से शिक्षक डायरी को छोड़कर पूर्व में समेकित की गई आय-व्यय पंजिका सहित *निम्नांकित विवरण अनुसार पंजिकाओं का रियल टाइम उपयोग करने के उद्देश्य से इन पंजिकाओं का डिजिटाइजेशन कराया गया है-*
1. उपस्थिति पंजिका
2. प्रवेश पंजिका
3. कक्षावार छात्र उपस्थिति पंजिका
4. एमडीएम पंजिका
5. समेकित निःशुल्क सामग्री वितरण पंजिका।
6. स्टॉक पंजिका।
7. आय व्यय एवं चेक इशू पंजिका।
8. बैठक पंजिका।
9. निरीक्षण पंजिका।
10. पत्र व्यवहार पंजिका।
11. बाल गणना पंजिका।
12. पुस्तकालय एवं खेलकूद पंजिका।
➡️ पंजिकाओं के सम्बन्ध में निर्देश बिंदुवार पत्र में उल्लिखित हैं । अतः निर्देशानुसार पंजिकाएं पायलट आधार पर उपर्युक्त उल्लिखित सात जनपदों के समस्त परिषदीय प्राथमिक, कंपोजिट विद्यालय एवं KGBV विद्यालय में 20 नवंबर से भौतिक एवं डिजिटल दोनों रूपों में अद्यतन की जायेंगी। निरीक्षण पंजिका भौतिक रूप में प्रयोग में लायी जायेगी ।
➡️ पंजिकाओं के प्रयोग के सम्बंध में राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा उक्त जनपदों के समस्त हितधारकों का अतिशीघ्र ऑनलाइन प्रशिक्षण भी किया जायेगा।
*अतः संलग्न निर्देशानुसार प्राथमिकता के आधार पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाये ।*
आज्ञा से,
महानिदेशक
स्कूल शिक्षा उत्तर प्रदेश