प्रयागराज। परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में कार्यरत शिक्षकों की पदोन्नति के लिए बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी ने खंड शिक्षाधिकारियों से गुरुवार दोपहर बाद तीन बजे तक पांच साल की गोपनीय आख्या मांगी है। उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सहायक अध्यापकों की पदोन्नति पात्रता सूची 19 नवंबर तक पोर्टल पर अपलोड करने के निर्देश दिए हैं।
![](https://i0.wp.com/blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhAIE5iicHoKNX7sBIFhWVWgQHfi-hUYctsi8kRfpiTtblAFn7o-46A-Nj-mRUue7CABrlOQMYHAOM4qqXnySNVQSJ5WLfKG4Zwq_KbvH0J1c9nRaB5Lbr9CJyd5Lylo752FSN4D0rIAzRzW7s5SZ70z3Q6osZNNY6iU_811CsYYsl10SdZAB9-uSsIWwQ/s320/basic.jpg?w=640&ssl=1)