लखनऊ। प्रदेश के आधुनिक मदरसा शिक्षकों को पिछले छह साल से मानदेय का भुगतान नहीं हो सका है। राज्य के 7442 मदरसों में कार्यरत 21216 आधुनिक विषयों के शिक्षकों को केंद्र सरकार से 60 प्रतिशत और राज्य सरकार से 40 प्रतिशत अंश का भुगतान करने का प्रावधान है। मगर 2016-17 से मानदेय नहीं मिल सका है। आल इण्डिया टीचर्स एसोसिएशन मदारिसे अरबिया के राष्ट्रीय महासचिव वहीदुल्लाह खान सईदी ने इस बारे में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है।
![](https://i0.wp.com/blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhLHlWktDVSu8Fvqoj9K7tXbhL6aZuPFKeogUdpAuI-pjlTPkg7D0uSGWF97ay5yo9R6aLOx4J9BZFC7IYfjON478Jw8lfubqc9ZT3nvvDnYXoS-LEnQROzEyc5As9_g4HcVcWURs6FWHf5QCJrBIcropv5KDRIbw3lvxx8n5hZ_Ie0LiRP7GOubTQ4Frc/s320/rupee.gif?w=640&ssl=1)