मदरसों को मान्यता में देरी पर बोर्ड नाराज

Basic Wale news

लखनऊ। उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डा. इफ्तिखार अहमद जावेद ने राज्य में ़गैर मान्यता प्राप्त मदरसों को मान्यता देने की प्रक्रिया में हो रहे विलम्ब पर नाराजगी जताई है। उनका यह भी कहना है कि गैर मान्यता प्राप्त मदरसे अवैध नहीं हैं। इस बारे में उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र भी लिखा है।

पत्र में बताया गया कि ़गैर मान्यता प्राप्त मदरसों के इस सर्वे को एक साल गुजर चुका है, मगर इन मदरसों को मान्यता देने के बारे में कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है। पिछले आठ वर्षों से प्रदेश में मदरसों को मान्यता देने के बाबत कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है। उन्होंने मुख्यमंत्री को जानकारी दी है कि एक साल पहले हुए सर्वे में साढ़े आठ हजार मदरसे गैर मान्यता प्राप्त मिले थे।