ऑन लाइन हाजिरी के विरोध में 702 शिक्षकों ने किये हस्ताक्षर

Basic Wale news

लखनऊ। कार्यालय संवाददाता प्राथमिक स्कूलों में ऑनलाइन हाजिरी समेत दूसरी मांगों को लेकर चल रहे अभियान के दूसरे दिन मंगलवार को 702 शिक्षकों ने हस्ताक्षर कर विरोध दर्ज कराया। शिक्षकों ने कहा कि वह अपने निजी मोबाइल से न तो ऑनलाइन हाजिरी लगाएंगे और न ही स्कूल के दूसरे काम करेंगे। शिक्षकों ने कहा कि विभाग शिक्षकों को सीयूजी नम्बर दे और डेटा मुहैया कराए। तभी शिक्षक ऑनलाइन हाजिरी और दूसरे काम करेंगे।

उप्र. प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष सुधांशु मोहन और मंत्री वीरेन्द्र सिंह के नेतृत्व में मंगलवार को दोपहर तीन बजे से शाम पांच बजे के बीच नगर व ग्रामीण क्षेत्र की बीआरसी पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया। जिसमें शिक्षकों ने स्कूल महानिदेशक विजय किरण आनंद ने 10 नवंबर को जारी आदेश का विरोध किया।