झांसी। जिले के 115 परिषदीय विद्यालयों के समस्त शिक्षकों को नवंबर माह का वेतन नहीं मिल सकेगा। बीएसए ने विद्यार्थियों की कम उपस्थिति पर 115 विद्यालयों के सभी शिक्षकों शिक्षामित्र और अनुदेशकों का वेतन रोकने के आदेश दिए हैं।
पिछले दिनों बीएसए ने मध्याह्न भोजन के उपस्थिति रजिस्टर के आधार पर विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थिति की समीक्षा की थी।
एक नवंबर से 19 नवंबर तक 11 कार्य दिवस में विद्यालयों में विद्यार्थियों की उपस्थित का आकलन किया गया। जिसमें 115
ऐसे विद्यालय पाए गए, जहां पर विद्यार्थियों की उपस्थिति 45 प्रतिशत से भी कम थी। इस पर नाराज बीएसए ने इन विद्यालयों में नियुक्त प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों का वेतन रोकने के आदेश जारी किए हैं। इसके अलावा समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए शिक्षकों और प्रधानाध्यापकों से स्पष्टीकरण मांगा है।
बीएसए नीलम यादव ने बताया कि समीक्षा में 115 विद्यालयों में बच्चों की उपस्थिति 45 प्रतिशत से कम थी।
इन विद्यालयों के समस्त स्टाफ का वेतन रोका है और स्पष्टीकरण तलब किया गया है।