एक दिसंबर से ऑनलाइन ही मिलेगा शिक्षकों को अवकाश, बेसिक शिक्षा विभाग में बच्चों की भी लगेगी ऑनलाइन हाजिरी

Basic Wale news

प्रतापगढ़। बेसिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों और कर्मचारियों का डाटा ऑनलाइन कर दिया गया है। एक दिसंबर से उन्हें ऑनलाइन अवकाश मिलेगा। परिषदीय स्कूलों के शिक्षक पहले से ही ऑनलाइन अवकाश ले रहे हैं।

बेसिक शिक्षा और माध्यमिक शिक्षा विभाग को पूरी तरह ऑनलाइन करने का काम चल रहा है। प्राइमरी, मिडिल, हाईस्कूल और इंटरकॉलेजों में तैनात शिक्षक और कर्मचारियों का डाटा ऑनलाइन कर दिया गया है.

कर्मचारियों की सर्विस बुक, स्कूल के रजिस्टर और शैक्षिक प्रमाणपत्रों का विवरण भी ऑनलाइन है।

3830 शिक्षकों को मिला है टैबलेट

बेसिक शिक्षा विभाग में 3830 शिक्षकों को टैबलेट दिया गया है। एक दिसंबर से शिक्षकों को ऑनलाइन हाजिरी लगाने के साथ ही बच्चों की फोटो खींचकर भेजना है।

जिले के हाईस्कूल और इंटर कॉलेजों के शिक्षकों और कर्मचारियों को एक दिसंबर से ऑनलाइन अवकाश लेना अनिवार्य किया गया है। अब ऑफलाइन अवकाश मान्य नहीं होगा। सरदार सिंह, डीआईओएस