शिक्षक भर्ती घोटाले में मुख्य आरोपी बर्खास्त

Basic Wale news

मथुरा। प्रदेश में हुए सबसे बड़े फर्जी शिक्षक भर्ती घोटाले के मुख्य आरोपियों में से एक आरोपी शिक्षक रविंद्र को उसके फर्जी प्रमाण पत्रों के आधार पर बीएसए ने बर्खास्त कर दिया है। दो अन्य आरोपियों पर भी शीघ्र ही कार्रवाई हो सकती है। वर्ष 2018 में मथुरा में प्रदेश के सबसे बड़े फर्जी शिक्षक भर्ती घोटाले का एसटीएफ ने खुलासा किया था। इस प्रकरण के मुख्य आरोपियों के साथ दलाल भी गिरफ्तार किए गए थे।

इन्हीं में से एक मुख्य आरोपी रविंद्र भी था। बाद में विभाग ने रविंद्र के शैक्षिक प्रमाण पत्रों का सत्यापन कराया तो इसमें हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के प्रमाण पत्र बोर्ड ऑफ एजुकेशन हायर सेकेंडरी दिल्ली के पाए गए, जो कि पूरी तरह अवैध थे । रविंद्र की तैनाती विकासखंड फरह के प्राथमिक विद्यालय नगला हरिया में थी और वह निलंबित चल रहा था।