लखनऊ,। संक्षिप्त पुनरीक्षण विशेष अभियान में हर मतदान केन्द्र पर बीएलओ और सुपरवाइजरों को मौजूद रहने के सख्त निर्देश थे। इसके बावजूद कुछ बीएलओ नहीं आए। डीएम के निरीक्षण में अनुपस्थित मिले दो बीएलओ को नोटिस जारी किया गया है। डीएम ने दोनों पर एफआईआर के निर्देश दिए हैं।
मतदाता सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान की
स्थिति देखने जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार शनिवार को निरीक्षण पर निकले थे। उन्होंने मॉल एवेन्यू स्थित चिल्ड्रेन पैलेस स्कूल, केंद्रीय विद्यालय कैंट, महाराजा बिजली पासी महाविद्यालय आशियाना, जेके स्कूल बिजनौर रोड, प्राइमरी स्कूल बिजनौर,अपर प्राइमरी स्कूल कल्ली पश्चिम का निरीक्षण किया। इस दौरान 174 लखनऊ मध्य विधान सभा के बूथ 251-252 के बीएलओ नहीं मिले। इस पर डीएम ने कार्रवाई की। महाराजा बिजली पासी मतदान केन्द्र के बूथ 358 पर नियुक्त बीएलओ की डीएम ने प्रशंसा की। जेके कॉन्वेंट मतदान केंद्र की बूथ 388 पर नियुक्त बीएलओ के देरी से आने पर नोटिस जारी किया गया। डीएम ने बताया कि विशेष अभियान रविवार को भी चलेगा।