मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि कानपुर मंडल समेत उप्र की राजधानी लखनऊ समेत 23 जनपदों में मंगलवार को हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं दूसरी तरफ भारतीय मौसम विभाग ने चक्रवाती तूफान में बदला बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहरा दबाव बन गया है।
चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कानपुर के मौसम वैज्ञानिक डॉ.एस.एन.सुनील पांडेय ने बताया कि मौसम का ताजा अपडेट मंगलवार सुबह आया है। प्रदेश के प्रतापगढ़, बांदा, कौशांबी, हमीरपुर, फतेहपुर, जालौन, रायबरेली,अमेठी, कानपुर नगर, सुल्तानपुर, अम्बेडकर नगर, अयोध्या, बस्ती, कानपुर देहात, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, सिद्धार्थ नगर, बलरामपुर, श्रावस्ती में हल्की वर्षा की संभावना है।
सीएसए के मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) IMD के महानिदेशक ने समिति को चक्रवाती तूफान ‘माइचौंग’ की वर्तमान स्थिति के बारे में जानकारी दी है।
चक्रवाती तूफान में बदला बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना गहरा दबाव