लेखपाल भर्ती में प्रमाण पत्रों का मिलान 14 से 16 तक

Basic Wale news

लखनऊ,। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग लेखपाल के 8085 पदों पर भर्ती में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर 1596 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र का मिलान 14 से 16 दिसंबर तक करेगा। आयोग के अध्यक्ष प्रवीर कुमार की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई बैठक में यह फैसला किया गया।

upsssc. gov. in पर जानकारी अपलोड कर दी गई है। आयोग के सचिव अवनीश सक्सेना की ओर से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक लेखपाल भर्ती के लिए 31 जुलाई 2022 को लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी। स्कोर के आधार पर 27455 अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों के मिलान की सूचना दो मई को जारी की गई। इसके बाद एससी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी के आश्रित, भूतपूर्व सैनिक और महिला श्रेणी के लिए अनुपूरक 842 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई। अब 1596 अभ्यर्थियों को प्रमाण पत्र मिलान का मौका दिया गया है।