पदोन्नति के लिए पहले दिन हुई 460 शिक्षकों की काउंसलिंग

Basic Wale news

गोरखपुर।

*परिषदीय विद्यालय के शिक्षकों की पदोन्नति को लेकर पहले दिन बुधवार को पांच सौ शिक्षकों में 460 के शैक्षिक अभिलेखों व नियुक्त पत्र की जांच कर जमा कराए गए। डायट में काउंसिलिंग गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहेगी।*

_दो दिनों तक चलने वाली काउंसिलिंग के पहले दिन क्रम संख्या एक से 500 तक के शिक्षकों को बुलाया गया था। डायट के राधाकृष्णन हाल में पांच टेबल पर हुई काउंसिलिंग में इनमें से 460 उपस्थित व 40 अनुपस्थित रहे। दूसरे दिन क्रम संख्या 501 से 1000 तक शिक्षकों तथा पहले दिन अनुपस्थित रहे शिक्षकों की काउंसिलिंग होगी।_

*बीएसए रमेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि काउंसलिंग पूरी होने के बाद शिक्षकों को पदोन्नति पत्र प्रदान कर उन्हें विद्यालय आवंटित कर दिया जाएगा। काउंसलिंग के दौरान विभागीय अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ-साथ कई शिक्षक भी ड्यूटी में तैनात रहे।*