गिरंटबाजार। आनलाइन तरीके से स्कूल के अभिलेखों को तैयार करने के लिए शिक्षकों को टैबलेट दिए जा रहे हैं।
शिक्षा विभाग ने सभी उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को उनके विद्यालय में 14 पंजिकाओं को आनलाइन रखने के लिए और आनलाइन हाजिरी दर्ज करने के लिए शिक्षकों को टेबलेट दे रहा है। विकास खंड जमुनहा में ब्लाक संसाधन केंद्र पर खंड शिक्षा अधिकारी जमुनहा प्रिया पाठक ने उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक को टेबलेट वितरण किया।
जबकि प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक के साथ ही वरिष्ठ सहायक शिक्षक को भी टेबलेट वितरण किया गया। इस टेबलेट में विद्यालय में एमडीएम की आनलाइन हाजिरी दर्ज कराई जा रही है। इसके साथ ही शिक्षकों को 14 पंजिकाओं को भरने और विद्यालय में बायोमैट्रिक उपस्थिति की जाएगी