इस राज्य में 1,300 मदरसों को स्कूलों में तब्दील किया गया

Basic Wale news

असम में 1,300 मदरसों को स्कूलों में तब्दील किया गया

गुवाहाटी। असम में करीब 1,300 मिडिल इंग्लिश (एमई) मदरसों को तत्काल प्रभाव से सामान्य एमई स्कूलों में तब्दील कर दिया गया है। राज्य सरकार की ओर से एक आदेश में यह जानकारी दी गई। प्राथमिक शिक्षा निदेशक सुरंजना सेनापति ने बताया कि इन 1,300 मदरसा एमई स्कूलों में नियमित कक्षाएं जारी हैं व सरकारी निर्देश के अनुसार केवल उनके नामकरण में थोड़ा बदलाव किया गया है।