कक्षा छोड़ धूप में बैठे नौ शिक्षकों का वेतन काटा

Basic Wale news

मधुबनी, जिले में स्कूल School अवधि में बुधवार को कक्षा छोड़कर धूप में बातचीत करने वाले एचएम समेत स्कूल के सभी नौ शिक्षकों teacher और टोला सेवक का एक दिन का वेतन vetan काटने का निर्देश जारी किया गया है। सभी शिक्षक स्कूल School अवधि में शैक्षणिक कार्य छोड़कर परिसर में गपशप कर रहे थे। स्कूल school के निरीक्षण के दौरान यह मामला सामने आया है।

पंडौल के प्राथमिक विद्यालय Vidalaya मोहनपुर तेतराहा में बुधवार को किये गए निरीक्षण के दौरान एचएम व अन्य शिक्षक teacher बाहर धूप में बातचीत करते पाये गए। डीईओ राजेश कुमार ने इन सभी के एक दिन day के वेतन काटने का निर्देश दिया है। टोला सेवक का भी एक दिन day का वेतन काटा गया है। डीईओ ने 24 घंटे में स्पष्टीकरण का जवाब मांगा है। साथ ही ऐसी लापरवाही पर सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया।