अलर्ट : कोरोना से बचाव को एहतियाती कदम उठाएं सभी राज्य, एडवाइजरी जारी

Basic Wale news

नई दिल्ली,। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और उसके नए उप-स्वरूप जेएन.1 ने चिंता बढ़ा दी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने बुधवार को राज्यों से कहा कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है। इसलिए सतर्क रहने की जरूरत है। सभी राज्य एहतियाती कदम उठाएं।

राज्यों के साथ उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए मंडाविया ने कहा, कोरोना के मामलों पर निगरानी रखनी होगी। तभी उचित सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों की योजना बनाई जा सकती है।

गुरुग्राम-गाजियाबाद में मिले मरीज गुरुग्राम में बुधवार को कोरोना का एक मरीज मिला। गाजियाबाद में भी एक मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। जीनोम सीक्वेंसिंग के बाद पता चलेगा इनमें कौन सा वैरिएंट है। देशभर में जेएन.1 वैरिएंट के 21 नए मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से सर्वाधिक 19 मामले गोवा में मिले।

ये परामर्श दिए

1. आरटी-पीसीआर के जरिये परीक्षण में तेजी लाएं

2. कोरोना और निमोनिया के नमूनों की जीनोम सीक्वेंसिंग कराएं

3. अस्पताल की तैयारियों के लिए ‘मॉक ड्रिल’, निगरानी बढ़ाएं

4. आगामी त्योहारी मौसम को देखते हुए स्वास्थ्य व्यवस्था बेहतर करें