अलीगढ़। बेसिक शिक्षा विभाग के 85 विद्यालयों के विद्यार्थियों का ब्योरा फीड न होने पर 85 – प्रधानाध्यापकों का वेतन रोक दिया जाएगा। 20 दिसंबर तक ब्योरा कार्य पूर्ण करने की हिदायत दी गई है।
![](https://i0.wp.com/lh3.googleusercontent.com/-4mHVNh5ex5A/ZYNtQKx46MI/AAAAAAACw-w/rZHB3yzLgaEQgiEqCfGTglx-xbUXwy4tACNcBGAsYHQ/s1600/1000162567.jpg?w=640&ssl=1)
यू-डायस पोर्टल पर शत प्रतिशत कार्य प्रत्येक दशा में 10 दिसंबर तक पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए गए थे।
लेकिन अद्यतन कार्य में संतोषजनक प्रगति नहीं हुई है। जिस पर राज्य परियोजना कार्यालय द्वारा कठोर निर्देश दिए गए कि 15 दिसंबर तक ब्योरा कार्य पूर्ण नहीं किया गया, जिसे बीएसए डॉ. राकेश
कुमार सिंह ने लापरवाही मानी उन्होंने विकासखंड अकराबाद में सात, अतरौली में 11, चिजौली में 13, धनीपुर में तीन, गंगोरी में 30,
इगलास में एक, जवां में दो, सखैर में दो, नगर अतरौली में पांच, टप्पल में 11 विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों को 20 दिसंबर तक ब्योरा फीड करने के लिए अंतिम मोहलत दी है। अन्यथा उनका वेतन रोक दिया जाएगा।