UDISE पोर्टल पर ड्रॉपबॉक्स खाली करने के हेतु सर्वप्रथम करने होंगे यह काम

Basic Wale news

UDISE पोर्टल पर ड्रॉपबॉक्स खाली करने के हेतु सर्वप्रथम यह कार्य करना होगा

▪️ किसी विद्यालय A के ड्रॉप बॉक्स में वो बच्चे होंगे जो विद्यालय की अंतिम कक्षा पास कर गए हैं या स्कूल द्वारा प्रोग्रेशन activity करते समय उन्हें ड्रॉप आउट दिखा दिया गया होगा।
अब जो बच्चे पास आउट हुए उन बच्चों द्वारा या तो किसी अन्य विद्यालयों में नाम लिखवाया गया है, या कुछ वास्तव में ड्रॉप आउट हो गए होंगे।

➡️तो जो बच्चे किसी अन्य विद्यालय में नामांकित हुए होंगे उन विद्यालयों के शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन लॉगिन करके संबंधित छात्र के डाटा को PEN नंबर की सहायता से A स्कूल से इंपोर्ट करना होगा।

⚫PEN नंबर पता करने के लिए स्कूल के udise portal के login में इंपोर्ट एक्टिविटी में आधार नम्बरऔर विद्यालय में अंकित जन्मतिथि (जन्म वर्ष – 04 अंकों में) डालनी होगी।

➡️ ऐसे बच्चे जो कहीं नहीं पढ़ रहे हैं, उनका दाखिला करने और उस विद्यालय द्वारा विद्यालय A से इंपोर्ट किए जाने के लिए प्रेरित करना होगा

➡️ किसी विद्यालय A के ड्रॉपबॉक्स को खाली करने के लिए अन्य सभी स्कूलों को यह कार्य करना पड़ेगा कि उनके विद्यालय में जो भी बच्चे पढ़ रहे हो जो किसी विद्यालय A से आए है, उन्हें सर्वप्रथम बच्चों के डाटा को पेन नंबर तथा जन्मतिथि डालकर विद्यालय A से अपने विद्यालय में इंपोर्ट कर ले।

➡️ यदि फिर भी इंपोर्ट न हो रहा हो उसका नाम जुड़वाने हेतु पहले विकासखंड स्तर पर उनका डाटा ब्लॉक लॉगिन से ड्रापबाक्स के डाटा में चेक करने के उपरान्त ही सम्बन्धित विद्यालय फॉर्म S02 भरते हुए नाम जुड़वाएं।