बेसिक शिक्षा विभाग ने वर्ष 2011 से वर्ष 2013 तक नियुक्ति पाने वाले इन शिक्षकों के आवश्यक प्रपत्र मांगे, मची खलबली

Basic Wale news

कासगंज। जिले में शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़े का जिन्न एक बार फिर से बाहर निकल आया है। जनपद के 200 शिक्षक विभाग के रडार पर आ गए है। शिक्षा विभाग ने वर्ष 2011 से वर्ष 2013 तक नियुक्ति पाने वाले इन शिक्षकों के आवश्यक प्रपत्र मांगे हैं। इसके बाद शिक्षकों में खलबली मची हुई है।प्रदेश के अन्य जनपदों में शिक्षक भर्ती में फर्जीवाड़े के मामले सामने आने के बाद प्रदेश सरकार एक बार फिर से सख्त हो गई है।

सरकार से एक बार फिर से शिक्षक भर्ती की जांच शुरू कराई गई है। इसमें जिले के शिक्षकों को भी शामिल किया गया है। शासन से ऐसे 200 शिक्षकों की सूची बेसिक शिक्षा विभाग को भेजी गई। इन शिक्षकों के नियुक्ति प्रमाणपत्र, शैक्षिक प्रमाणपत्र सहित अन्य प्रमाणपत्र मांगे गए हैं। इन शिक्षकों ने अपने प्रमाणपत्र जमा करने शुरू कर दिए हैं। अब तक 100 शिक्षकों ने अपने प्रमाणपत्र जमा भी कर दिए हैं।