माध्यमिक विद्यालयों में वर्ष 2024 के लिए छुट्टियों की सूची जारी कर दी गई है। प्रधानाचार्यों को तीन दिन के विवेकाधीन अवकाश का अधिकार दिया गया है जिसकी सूचना उन्हें संबंधित जिला विद्यालय निरीक्षकों को देना होगा। विवाहित महिलाओं को करवाचौथ की छुट्टी और हरितालिका तीज पर दो दिन का अवकाश स्वीकृत होगा।
हरि तालिका तीज, संकठा चतुर्थी और हलषष्ठी अहोई अष्टमी पर व्रत रखने वाली महिला शिक्षिकाओं को उनके प्रार्थना प्रत्र के आधार पर संबंधित विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा दो अवकाश दिए जा सकेंगे।
वर्ष 2024 में माध्यमिक विद्यालयों में वर्ष के 233 दिन शिक्षण संबधी कार्यदिवस के होंगे जबकि अवकाश, रविवार और ग्रीष्मावकाश को मिलाकर 118 दिन स्कूल बंद रहेंगे। बोर्ड परीक्षा के लिए 15 दिन निर्धारित किए गए हैं।