20752 शिक्षकों का जिले में होगा पारस्परिक तबादला

Basic Wale news

प्रयागराज, । छह महीने की कवायद के बाद परिषदीय प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक स्कूलों के 20752 शिक्षकों का जिले के अंदर पारस्परिक स्थानान्तरण हो गया। हालांकि एक से दूसरे जिले (अंतर जनपदीय) पारस्परिक तबादले के लिए आवेदन करने वाले शिक्षकों को अभी इंतजार करना पड़ेगा। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने नौ जनवरी की तारीख में अंत जनपदीय तबादला सूची जारी की है।

सभी 75 जिलों में कुल 20752 शिक्षकों के तबादले को मंजूरी मिली है। राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र की ओर से विकसित पोर्टल पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के बाद जोड़ा बनाने वाले शिक्षक-शिक्षिकाओं को 11 से 13 जनवरी तक कार्यमुक्त एवं कार्यभार ग्रहण कराया जाएगा। ताकि शिक्षण कार्य प्रभावित न हो। प्रयागराज में 187 जोड़े या 374 शिक्षकों का तबादला हुआ है।

वहीं दूसरी ओर हाईकोर्ट के आठ जनवरी के आदेश का हवाला देते हुए अंतर जनपदीय तबादले नहीं किए हैं। सचिव ने लिखा है कि कोर्ट के आदेश के अनुपालन में पारस्परिक अंतर जनपदीय तबादले में नियमसंगत कार्यवाही की जाएगी।