लखनऊ, । यूपी बोर्ड की 10वीं एवं 12वीं परीक्षाओं को नकल विहीन एवं शुचितापूर्ण ढ़ंग से संपादित कराने के लिए शिक्षा विभाग में कवायद शुरू हो गई है। शुक्रवार को माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने आदेश जारी कर तैयारियों को अन्तिम रूप देने के निर्देश दिए हैं। अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा केंद्रों की सुदृढ़ निरीक्षण व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए मंडल स्तर पर चार से पांच सचल दल का गठन कर लिया जाए।
निर्देश में कहा गया है कि हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ट परीक्षाएं 22 फरवरी से प्रारम्भ होकर 9 मार्च तक चलेंगी। सचल दलों में परीक्षा केंद्र नहीं बनाए गए इंटर कालेज के प्रधानाचार्य सह जिला विद्यालय निरीक्षक तथा यथा सम्भव शिक्षा विभाग के सेवारत अध्यापक एवं अधिकारी रखे जाएं।