नकल पर नकेल के लिए प्रशिक्षण देंगे मास्टर ट्रेनर

Basic Wale news

● बोर्ड मुख्यालय में दिया गया प्रशिक्षण

● केंद्र व्यवस्थापकों को करेंगे प्रशिक्षित

प्रयागराज,  हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा में नकल या किसी प्रकार की गड़बड़ी पर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए यूपी बोर्ड मुख्यालय में बुधवार को मास्टर ट्रेनरों को ऑडियो-वीडियो प्रस्तुति के माध्यम से प्रशिक्षण दिया गया। बोर्ड के 10 अधिकारियों को मास्टर ट्रेनर्स के रूप में एवं प्रत्येक क्षेत्रीय कार्यालय के पांच-पांच प्रशासनिक अधिकारियों को जिलों में प्रशिक्षण कार्यक्रम का पर्यवेक्षण करने के लिए प्रशिक्षण दिया गया। ये मास्टर ट्रेनर बोर्ड के क्षेत्रीय कार्यालयों के प्रत्येक जिले से तीन-तीन केन्द्रव्यवस्थापकों को प्रशिक्षण देंगे।

प्रशिक्षण कार्यक्रम में सचिव दिब्यकान्त शुक्ल, अपर सचिव प्रशासन विभा मिश्रा, क्षेत्रीय सचिव गोरखपुर विनोद कृष्ण, क्षेत्रीय सचिव बरेली नीरज कुमार पांडेय, अपर सचिव सत्येन्द्र कुमार सिंह एवं उपसचिव प्रशासन देवव्रत सिंह ने दिशा-निर्देश दिए। प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले ये दस मास्टर ट्रेनर 21 से 25 जनवरी तक प्रत्येक जिले के तीन-तीन केन्द्र व्यवस्थापकों को प्रशिक्षित करेंगे।