लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा के दौरान केंद्र व्यवस्थापक परिसर के अंदर मोबाइल फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक सामान लेकर नहीं जा सकेंगे। माध्यमिक शिक्षा परिषद के आदेश के मुताबिक, सभी बोर्ड परीक्षा की डीवीआर रिकॉडिंग होगी, परीक्षा परिणाम आने तक रिकॉडिंग को सुरक्षित रखना अनिवार्य होगा।
राजधानी के 136 केंद्रों पर 22 फरवरी से
हाईस्कूल व इंटर की बोर्ड परीक्षा शुरू हो रही हैं।
डीआईओएस राकेश कुमार ने बताया कि इस संबंध
में अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार ने गाइडलाइन
जारी की है। आदेश के मुताबिक, छात्राओं के लिए
बनाए केंद्र का निरीक्षण केवल महिला अधिकारी
करेंगी। परीक्षा शुरू होने से पहले छात्राओं की
चेकिंग के लिए अतिरिक्त महिला अधिकारियों की
ड्यूटी लगाई जाएगी। बोर्ड परिषद के अनुसार, बोर्ड
परीक्षा की कॉपी के प्रत्येक पृष्ठ पर परीक्षार्थियों को
अनुक्रमांक लिखना जरूरी होगा। हर परीक्षा केंद्र पर
कंट्रोल रूम बनाए जाएंगे, सभी परीक्षा कक्षों में
सीसीटीवी कैमरा जरूरी होगा।