TSCT के प्रदेश अध्यक्ष संस्थापक श्री विवेकानंद जी ने बरेली में श्रद्धांजलि सभा के दौरान की कई बड़ी घोषणाएं
👉TSCT क्या है और इससे कौन कौन जुड़ सकता है
👉TSCT की उपयोगिता और उद्देश्य क्या हैं
👉TSCT के प्रदेश अध्यक्ष श्री विवेकानन्द जी से सुनिए TSCT क्यों है जरूरी
👉बरेली में श्रद्धांजलि सभा के दौरान मंच से की गईं कई बड़ी घोषणाएं
देखें पूरी वीडियो
👇👇👇
👉जानिए कब शुरू होगी कन्यादान योजना
👉जानिए कब दी जाएगी 5 लाख की सहायता राशि
👉जानिए 50 ₹ की व्यवस्था शुल्क के लाभ
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मा0 संतोष गंगवार जी (पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं वर्तमान सांसद बरेली) अति विशिष्ट अतिथि मा0 अरुण कुमार जी (वन एवं पर्यावरण मंत्री उ0प्र0 सरकार), मुख्य वक्ता TSCT संस्थापक/प्रदेश अध्यक्ष श्री विवेकानंद जी, विशिष्ट अतिथि श्री योगराज सिंह जी (डायट प्राचार्य), सह संस्थापक/प्रबंधक श्री महेन्द्र कुमार वर्मा जी, सह संस्थापक/महामंत्री श्री सुधेश पांडेय जी, सह संस्थापक/कोषाध्यक्ष श्री संजीव रजक जी, प्रदेश संगठन मंत्री डा0 फार्रुख हसन जी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री विपुल मिश्रा जी, प्रदेश मीडिया प्रभारी श्री नरेन्द्र गंगवार जी, प्रदेश आईटी सेल प्रभारी अरुण कुशवाहा जी व जितेन्द्र मोहन वर्मा जी, श्रीमान खंड शिक्षा अधिकारी गण एवं विभिन्न संगठनों के अध्यक्ष/मंत्री उपस्थित रहे।
👉मुख्य अतिथि द्वारा मां सरस्वती प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ।
👉 बरेली के दिवंगत शिक्षक स्व0 हरीश गंगवार, स्व0 सुरेश पाल, स्व0 प्रभात परासरी, स्व0 सत्यप्रकाश, स्व0 देव रतन गंगवार को श्रद्धांजलि अर्पित किया गया। बहुत ही मार्मिक और भावुक पल रहा।
👉उक्त दिवंगत शिक्षकों के परिवार उपस्थित रहे। उन्हें हर सुख दुख में तन मन धन से साथ रहने का भरोसा दिलाया गया।
👉बरेली सांसद मा0 संतोष गंगवार जी, वन/पर्यावरण मंत्री उ0प्र0 सरकार मा0 अरुण कुमार जी ने TSCT की कार्यप्रणाली व उपलब्धियों को जानकर बहुत ही चकित हुए और मुक्त कंठ से प्रशंसा किए।
👉संस्थापक/प्रदेश अध्यक्ष श्री विवेकानंद जी ने TSCT की भविष्य की योजनाओं को विस्तार से बताया।
👉सह संस्थापक/प्रबंधक महेन्द्र कुमार वर्मा जी, सह संस्थापक/महामंत्री सुधेश पाण्डेय जी, सह संस्थापक/कोषाध्यक्ष संजीव रजक जी ने आए हुए सभी अतिथियों एवं शिक्षक/शिक्षिकाओं का स्वागत अभिनंदन करते हुए TSCT की पारदर्शी व्यवस्था, शिक्षक एकता एवं TSCT की ऐतिहासिक उपलब्धियों पर विस्तार से प्रकाश डाला।
👉विभिन्न जिलों से आए हुए जिला टीम और बरेली ब्लॉक/जिला टीम को कुशल व्यवस्था संचालन हेतु सम्मानित किया गया।
👉 बरेली जिले के दुर्घटना में घायल एक शिक्षक एवं एक शिक्षिका को व्यवस्था शुल्क मद से इलाज हेतु चेक प्रदान किया गया।
इस भव्य, व्यवस्थित और सफल कार्यक्रम के आयोजन हेतु बरेली जिला संयोजक श्री अनुज गंगवार जी, प्रवक्ता डा0 शमीम अहमद जी सहित समस्त जिला टीम व ब्लॉक टीम को बहुत बहुत धन्यवाद एवं आभार 🙏
महेन्द्र कुमार वर्मा
सह संस्थापक एवं प्रबंधक
TSCT UP