कक्षा 4-8 के विद्यार्थियों के लिए स्क्फ्टिचैट ऐप पर उपलब्ध कराये गए chat bots के सम्बन्ध में
कृपया उपर्युक्त विषयक राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक 11522/2022-23 दिनांक 17 फरवरी, 2023 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें, जिसके द्वारा स्विफ्टचैट ऐप के माध्यम से शिक्षक एवं बच्चों के उपयोगार्थ डिजिटल शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराये जाने के सम्बन्ध में निर्देश प्रेषित किये गये हैं। इसके अतिरिक्त राज्य परियोजना कार्यालय के पत्रांक 10243/2023-24 दिनांक 10 नवम्बर, 2023 द्वारा परिषदीय विद्यालयों में डिजिटल अवस्थापनाओं के अंतर्गत स्मार्ट क्लास, टैबलेट, आई०सी०टी० लैब के माध्यम से उपलब्ध कराये जा रहे उपकरणों के उपयोग, रख रखाव तथा कक्षा शिक्षण के सम्बन्ध में सुसंगत निर्देश दिये गये हैं।
अवगत कराना है कि शिक्षकों तथा कक्षा 4 से 8 में अध्ययनरत बच्चों के उपयोगार्थ अतिरिक्त रोचक एवम् उपयोगी शैक्षणिक सामग्री उपलब्ध कराये जाने के दृष्टिगत स्विफ्टचैट प्लेटफॉर्म विकसित किया गया है, जिस पर उपलब्ध विभिन्न चैटबॉट के माध्यम से शिक्षण-योजना, कार्यपुस्तिकायें, रिमीडियल शिक्षण सामग्री एवं वीडियोज़ आदि उपलब्ध कराये जा रहे हैं। इन वीडियोज़ के माध्यम से बच्चों को अवधारणायें (concepts) स्पष्ट करने में सहायता प्राप्त होगी। शिक्षकों एवं परिषदीय विद्यालयों के कक्षा 4-8 में अध्ययनरत बच्चों के उपयोगार्थ स्विफ्टचैट ऐप पर उपलब्ध विभिन्न चैटबॉट के माध्यम से गणित, विज्ञान, अंग्रेजी एवं हिन्दी विषयों के साथ-साथ अन्य विषयों पर लर्निंग आउटकम आधारित पाठ्य सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है, जो राज्य के पाठ्यक्रमानुसार है एवं राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के लर्निंग आउटकम से संरेखित है। उक्त चैटबॉट सम्बन्धी विवरण निम्नवत है:-
• शिक्षक सहायक बॉट- परिषदीय विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के उपयोगार्थ शिक्षक सहायक चैटबॉट के माध्यम से लर्निंग आउटकम आधारित वर्कशीट, लेसन प्लान एवं उपचारात्मक वीडियो उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
लिंक- https://cgweb.page.link/QF4eXxLbLMEJsHGE7
निपुण भारत क्विज- अकादमिक कैलेंडर के अनुसार कक्षा 4 से 8 में पढ़ाये गए पाठ्यक्रम के आधार पर विद्यार्थी घर पर सभी विषयों से संबंधित लर्निंग आउटकम आधारित प्रश्नों पर अभ्यास कर सकते हैं।
लिंक – https://cgweb.page.link/KbSSMExh6WGxV7ma9
मैथ प्रैक्टिस बॉट- कक्षा 4 से 8 में अध्ययनरत विद्यार्थी गणित विषय पर अभ्यास करने हेतु पाठ के अनुसार सभी पाठ्य बिन्दुओं पर आधारित प्रश्नों पर अभ्यास कर सकते हैं।
लिंक- https://cgweb.page.link/KnUyzB4TLad1JM846
वीडियो लाइब्रेरी बॉट कक्षा 4 से 8 में पढ़ाये जा रहे विभिन्न विषयों पर विद्यार्थी ज्ञानवर्धक एवं रोचक वीडियो प्राप्त कर सकते हैं।
लिंक- https://cgweb.page.link/QAU75NnNQkecFCzR9
• डाउटनट बॉट गणित एवं विज्ञान विषय के कठिन प्रश्नों का हल वीडियो के माध्यम से कर सकते हैं।
लिंक- https://cgweb.page.link/3pUoUyNpT64cVJgq6
• स्विफ्टचैट ऐप को डाउनलोड करने हेतु निग्नांकित QR Code को अधिक से अधिक बच्चों एवं अभिभावकों तक पहुंचाये जाने के लिए समस्त सम्बन्धित को निर्देशित किया जाये :-
Swift Chat
Play स्टोर से करें डाउनलोड 👇
https://play.google.com/store/apps/details?id=ai.convegenius.app
👉 यूजर मैन्युअल PDF डाउनलोड लिंक
लक्ष्य :
1. माह फरवरी, 2024 में कक्षा 4-8 में शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षकों द्वारा शिक्षक सहायक चैटबॉट का शत-प्रतिशत एडॉप्शन किया जाना।
2. वर्तमान शैक्षिक सत्र एवं शैक्षिक सत्र 2024-25 में स्विफ्टचैट ऐप के माध्यम से शिक्षक सहायक चैटबॉट पर 50,000 शिक्षकों का वीकली एक्टिव यूज़र लक्ष्य प्राप्त किया जाना।
स्विफ्टचैट ऐप के अधिकाधिक एडॉप्शन हेतु निम्नलिखित प्रयास किये जायें:-
1. सभी अभिभावकों को स्विफ्टचैट ऐप के बारे में अवगत करायें व उन्हें इस ऐप को डाउनलोड करने हेतु प्रेरित करें।
2. लर्निंग ऐट होम को बढ़ावा दिये जाने हेतु सभी विद्यार्थियों को साप्ताहिक रूप से निपुण भारत क्विज़ चैटबॉट के माध्यम से अपने घर में अभ्यास करने के लिए प्रेरित करें। राज्य परियोजना कार्यालय स्तर से विभागीय व्हाट्सअप ग्रुप पर प्रेषित किये जा रहे मैसेज को शिक्षकों एवं अभिभावकों के साथ साझा किया जाये।
3. स्विफ्टचैट ऐप पर उपलब्ध वीडियो लाइब्रेरी चैटबॉट के माध्यम से गणित एवं विज्ञान विषय से सम्बंधित वीडियो का उपयोग सुनिश्चित किया जाये, जिससे कि बच्चे कठिन अवधारणाओं पर बेहतर समझ विकसित कर सकें।
4. राज्य परियोजना कार्यालय स्तर से प्रेषित किये जाने वाले शिक्षक सहायक चैटबॉट का लिंक प्राप्त कर प्रभावी कक्षा-शिक्षण सुनिश्चित कराया जाये।
5. शिक्षक संकुल की बैठकों में शिक्षकों / विद्यार्थियों / अभिभावकों को स्विफ्टचैट ऐप के अंगीकरण में आ रही चुनौतियों को समझने के लिए ‘इंटरैक्टिव सत्र का आयोजन किया जाये, जिसमें विद्यार्थियों एवं अभिभावकों को स्विफ्टचैट ऐप पर उपलब्ध निपुण भारत क्विज, शिक्षक सहायक चैटबॉट के साथ अन्य बॉट के उपयोग से अवगत कराया जाये।
6. सहयोगात्मक पर्यवेक्षण के दौरान डायट मेण्टर, ए०आर०पी एवं एस०आर०जी द्वारा विफ्टबैट ऐप के उपयोग के संबंध में शिक्षकों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित किया जाये।
* अनुश्रवण : –
1. जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी, प्राचार्य, डायट एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठकों में स्विफ्टचैट ऐप के एडॉप्शन प्रतिशत, Content Play एवं सम्बंधित बिंदुओं पर प्रस्तुतीकरण किया जाये तथा अधिकाधिक उपयोग हेतु प्रभावी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
2. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, खण्ड शिक्षा अधिकारी एवं जिला समन्वयक (प्रशिक्षण) द्वारा विद्यालय निरीक्षण में डिजिटल लर्निंग को बढ़ावा देने हेतु अकादमिक अनुसमर्थन प्रदान करते हुए सकारात्मक वातावरण का सृजन किया जाये।
3. डैशबोर्ड से प्राप्त डेटा का विश्लेषण करते हुये लक्षित हस्तक्षेप सुनिश्चित किये जायें तथा संघर्षशील बच्चों को अतिरिक्त अनुसमर्थन प्रदान करने हेतु रिमीडियल टीचिंग करायी जाये।
निपुण भारत क्विज / साप्ताहिक क्विज में प्रतिभाग करने वाले बच्चों की प्रगति एवं शिक्षक सहायक चैटबॉट का प्रयोग करने वाले शिक्षकों की प्रतिभागिता संबंधी जनपद /विकासखण्डवार विवरण डैशबोर्ड के माध्यम से देखा जा सकता है। स्विफ्टचैट एप्लीकेशन पर शिक्षकों के उपयोगार्थ उपलब्ध कराये जा रहे शिक्षक सहायक चैटबॉट एवं निपुण भारत साप्ताहिक क्विज़ का यूज़र मैनुअल संलग्न कर प्रेषित किया जा रहा है।
कृपया उपर्युक्तानुसार स्विफ्टचैट ऐप के अधिकाधिक प्रचार प्रसार तथा एडॉप्शन हेतु सर्वसम्बन्धित को निर्देशित करने का कष्ट करें।