यूपी बोर्ड के समाधान पोर्टल पर एक माह में 1847 मामले आए

Basic Wale news

प्रयागराज। यूपी बोर्ड के परीक्षार्थियों के नाम सुधरवाने, मार्कशीट खो जाने व जन्मतिथि सही कराने के लिए छह जनवरी को समाधान पोर्टल शुरू किया गया था। इस पोर्टल पर 13 तरह की समस्याओं का निदान हो रहा है। एक माह बाद इस पोर्टल पर अब तक कुल 1847 प्रकरण अपलोड किए गए हैं। इनमें से परिषद के सभी क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से 1694 प्रकरणों का निस्तारण किया जा चुका है। मात्र 153 प्रकरण ऐसे है जो छात्र/छात्राओं की ओर से कतिपय प्रपत्रों को पोर्टल पर अपलोड न करने के कारण लंबित है।

बोर्ड सचिव दिब्यकांत शुक्ल की ओर से जारी सूचना के मुताबिक मेरठ क्षेत्रीय कार्यालय में 363 मामलों में 338 निस्तारित कर दिया गया है। 28 लंबित है। वहीं बरेली में 124 में 115 निस्तारित हो गया है। प्रयागराज में 500 में से 453 निस्तारित और 47 लंबित है। वाराणसी में 750 में से 691 निस्तारित और 59 लंबित हैं। गोरखपुर क्षेत्रीय कार्यालय में 110 में 97 निस्तारित और 13 मामले लंबित हैं।