शिक्षा विभाग के बाद अब कागज के बजाए ऑनलाइन मिलेगी सभी विभागों में छुट्टी

Basic Wale news

प्रतापगढ़, । शिक्षा विभाग की तरह अब पुलिस अधिकारी और कर्मचारी भी मानव संपदा पोर्टल से जुड़ गए हैं। पोर्टल से जुड़ने के बाद ही वेतन मिलने की बाध्यता के चलते सभी पुलिसकर्मियों ने इसके लिए स्वतः प्रयास किया। पोर्टल से जुड़ने के बाद पुलिसकर्मियों की हर छुट्टी का ऑनलाइन रिकॉर्ड होगा। साधारण प्रार्थनापत्र पर छुट्टी लेकर जाने वाले पुलिसकर्मियों का विवरण जुटाना मुश्किल होने लगा

सभी के लिए कार्ड जारी कर दिया गया। हालांकि कार्ड से भी उनकी छुट्टियों का विवरण जुटाना मुश्किल हो रहा था। ऐसे में अब शिक्षा विभाग की तरह पुलिस विभाग में भी सभी का विवरण मानव संपदा पोर्टल पर अपडेट किया गया है। इससे अधिकारियों से लेकर पुलिसकर्मियों तक की छुट्टी, वेतन, उनकी तैनाती के साथ ही तबादले का ‘भी पूरा विवरण होगा। ऐसे में पुलिसकर्मियों की हर छुट्टी सभी अधिकारी आसानी से देख सकेंगे

मानव संपदा पोर्टल से कर्मचारियों का डेटा जोड़ा गया है। इससे पुलिसकर्मियों की छुट्टी, तैनाती व अन्य कार्यों की जानकारी आसानी से हो सकेगी। कहीं कोई गड़बड़ी नहीं हो सकेगी।

सतपाल अंतिल, एसपी