नगर क्षेत्र के बेसिक विद्यालयों में शिक्षकों की तैनाती की मांग

Basic Wale news

लखनऊ। प्रदेश के नगर क्षेत्र के बेसिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी है, अधिकांश विद्यालय शिक्षामित्रों के भरोसे ही चल रहे हैं। इसे देखते हुए उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ ने यहां पर शिक्षकों की तैनाती की मांग की है। यह मांग बुधवार को दारुलशफा में हुई संघ की प्रांतीय बैठक में उठाई गई।

बैठक की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों में तैनात 1.32 लाख शिक्षामित्रों का भविष्य सुरक्षित करने का सरकार रास्ता निकाले।

शासन ने शिक्षामित्रों के मामले में जो कमेटी बनाई थी, उसकी एक माह पहले बैठक हुई थी। लेकिन बैठक में हुए निर्णय से शिक्षामित्रों को अवगत नहीं कराया जा रहा है। इससे शिक्षामित्र काफी चिंतित हैं

दस हजार रुपये में शिक्षामित्रों के लिए परिवार चलाना संभव नहीं हो रहा है। प्रदेश महामंत्री संदीप दत्त ने

कहा कि 50 से अधिक जिलों में शिक्षकों का एरियर बकाया है। उन्होंने मांग की शिक्षकों व शिक्षामित्रों की ड्यूटी लोकसभा चुनाव में न लगाई जाए। बैठक में श्याम शंकर यादव, रामधन, अजित सिंह, अमित सिंह, पवन वर्मा, धर्मपाल यादव, विकाश, विनय सिंह आदि प्रांतीय पदाधिकारी उपस्थित थे। ब्यूरो