डीआईओएस का बाबू पांच लाख घूस लेते गिरफ्तार

Basic Wale news

आगरा, जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में तैनात प्रधान सहायक रामप्रकाश गुरुवार की रात एंटी करप्शन के जाल में फंस गया। उसने पांच लाख रुपये रिश्वत मांगी थी। टीम ने उसे लॉयर्स कालोनी से रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। रिश्वत मृतक आश्रित कोटे में नौकरी के लिए मांगी गई थी। पीड़ित की शिकायत पर

जाल बिछाया गया था। जेल भेज दिया

शास्त्रीपुरम (सिकंदरा) के सी-2 सेक्टर निवासी अश्वनी कुमार सिंह के पिता अनिरुद्ध कुमार सिकंदरा में सहायक अध्यापक थे। छह अगस्त 2020 को उनकी मृत्यु हो गई। अश्वनी ने पिता की मौत के एक साल बाद मृतक आश्रित कोटे में नौकरी के लिए आवेदन किया। प्रधान सहायक रामप्रकाश ने फाइल आगे बढ़ाने के लिए मोलभाव शुरू कर दिया।