चंदौसी। जिले में परिषदीय विद्यालयों में होने वाली वार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया था। इन वार्षिक परीक्षाओं के पेपर काे जिला स्तर पर डायट के प्रवक्ता तैयार करेंगे। पेपर में बहुविकल्पीय, अति लघु उत्तरीय व दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होंगे। विभाग ने इसके लिए मॉडल पेपर भी तैयार किए है।
इस बार परिषदीय विद्यालयों की वार्षिक परीक्षा का आयोजन 16 से 21 मार्च के बीच होगा। जिले के करीब 1280 विद्यालयों में लगभग एक लाख 80000 हजार बच्चे इन परीक्षाओं में सम्मिलित होंगे। शासन के अनुसार कक्षा एक की वार्षिक परीक्षा सिर्फ मौखिक होगी। कक्षा दो व तीन में मौखिक व लिखित परीक्षा होगी। इसके अंक 50-50 फीसदी होंगे। कक्षा चार- पांच में मौखिक व लिखित परीक्षा होगी। इसके अंक 30- 70 फीसदी होंगे। कक्षा छह से आठ की परीक्षा सिर्फ लिखित होगी। इसमें पूरे नंबर लिखित परीक्षा के ही दिए जाएंगे। खंड शिक्षा अधिकारी प्रश्नपत्र 14 मार्च तक विद्यालयों को उपलब्ध कराएंगे। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव प्रताप सिंह बघेल ने सभी बीएसए को निर्देश दिया है कि लिखित परीक्षा ढाई बीएसए चंदशेखर ने बताया कि मौखिक परीक्षा की अवधि प्रधानाध्यापक आवश्यकतानुसार तय करेंगे। कक्षा सात तक की वार्षिक परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन विद्यालय के ही शिक्षक करेंगे। कक्षा आठ की कॉपियों का मूल्यांकन विकास खंड स्तर पर अन्य संकुल के शिक्षकों से कराया जाएगा। 31 मार्च को परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा। वार्षिक परीक्षाफल जारी करने के समय छात्र-अभिभावकों की बैठक की जाएगी। इसमें उन्हें मूल्यांकन की गई कॉपियां दिखाई जाएंगी और इसके बाद उन्हें रिपोर्ट कार्ड दिया जाएगा।