इस कॉलेज के 11 शिक्षक बर्खास्त किए गए

Basic Wale news

लामार्टीनियर कॉलेज के 11 शिक्षक बर्खास्त किए गए

लखनऊ,। ला मार्टीनियर ब्वॉयज कॉलेज के 11 शिक्षक सेवा से बर्खास्त कर दिए गए हैं। प्रधानाचार्य सी मैकफारलैंड ने सोमवार को सभी की बर्खास्तगी का आदेश जारी किया। इन सभी शिक्षकों के कॉलेज आने पर रोक लगा दी गई है। इन पर प्रधानाचार्य कक्ष में तालाबंदी, पोस्टर जलाने और अनुशासनहीनता का आरोप है।

इस सम्बंध में ट्रस्ट की सदस्य मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब से बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन रिसीव नहीं हुआ। स्कूल के प्रिंसिपल और शिक्षकों के बीच चल रहा विवाद थम नहीं रहा है। बर्खास्त शिक्षकों में दो मिडिल स्कूल तथा नौ सीनियर स्कूल के असिस्टेंट टीचर हैं। कार्रवाई दिसम्बर 2023 में प्रधानाचार्य कक्ष में ताला जड़ने, आपत्तिजनक व्यवहार और पोस्टर लगाने पर की गई है। प्रिंसिपल सी. मैकरफारलैंड के जारी पत्र के अनुसार शिक्षकों को एक जनवरी को चार्टशीट दी गई थी और सभी पर लगे आरोप सही पाए गए हैं। आरोप पत्र दायर करने वालों में मिडिल स्कूल की प्रमुख जी. लोबो भी शामिल थीं, जिन्होंने इस्तीफा दे दिया था। वहीं, कॉलेज के बर्सर एड्रियन माइकल की संलिप्तता की जांच चल रही है।