वित्तविहीन माध्यमिक विद्यालयों में भी अब एनसीसी यूनिट होगी

Basic Wale news

लखनऊ। प्रदेश में युवाओं को अनुशासित व सशक्त बनाने के उद्देश्य से कॉलेजों में एनसीसी यूनिट की स्थापना में तेजी लाई जा रही है। इसी के तहत जिन राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में एनसीसी नहीं है, वहां एनसीसी यूनिट स्थापित की जाएगी। साथ ही प्रदेश के वित्त विहीन माध्यमिक विद्यालयों में भी एनसीसी यूनिट की स्थापना की जाएगी। इसके लिए विस्तृत प्रस्ताव सभी मंडलों से मांगा गया है।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने कहा है कि सहारनपुर, बरेली व आगरा मंडल को छोड़कर अन्य 15 मंडलों से इसके बारे में पूरी जानकारी नहीं मिली है। कुछ मंडल से सिर्फ एक-एक जिले की जानकारी भेजी गई है।