भर्ती परीक्षा के लिए 243981 पाए गए पात्र

Basic Wale news

लखनऊ। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कनिष्ठ सहायक के 5512 पदों पर भर्ती की परीक्षा के लिए 243981 अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट किया है। गुरुवार को हुई बैठक में इसे अनुमोदित किया गया। इसे आयोग की वेबसाइट https//upsssc.gov.in पर देखा जा सकता है।