उपर्युक्त विषयक के सम्बन्ध में अवगत कराना है कि माह मार्च, 2024 की मासिक बैठक दिनांक 19.03. 2024 को समय 11 बजे से ब्लाक संसाधन केन्द्र बरहनी वि०क्षे०-बरहनी, चन्दौली के सभागार में आयोजित किया गया है।
अतः आपको निर्देशित किया जाता है कि निर्धारित समय एवं तिथि को को विभिन्न एजेण्डा बिन्दुओं के सूचना के साथ उक्त बैठक में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें।
एजेण्डा बिन्दु
वार्षिक परीक्षा सत्र 2023-24 का दिए गये निर्देशों के अनुसार आयोजन।
नवीन जीवन बीमा कटौती विषयक सूचना।
3 कम्पोजिट ग्रांट 50 प्रतिशत धनराशि का उपभोग प्रमाण पत्र।
4 एस०एम०सी० खाते में प्रेषित समस्त धनराशि को व्यय किया जाना।
छात्रों की उपस्थिति में सुधार किया जाना।
अविद्युतीकृत विद्यालयों में विद्युत संयोजन का झटपट पोर्टल पर आवेदन।
यू-डायस प्लस के अन्तर्गत स्टूडेन्ट प्रोफाइल सूचना के अन्तर्गत त्रुटि को दूर करते हुए सही करें।
पी०एम०पोषण योजनान्तर्गत कार्यरत रसोइयों का आयुष्मान योजना के अन्तर्गत स्वास्थ्य बीमा कराया जाना।
निपुण भारत मिशन पर चर्चा।
विद्यालय की उपस्थिति सहित अन्य सभी अभिलेखों का डिजिटलाइजेशन किया जाना।
कायाकल्प योजनान्तर्गत नवीन कार्यों की सूचना।
समर्थ एप पर दिव्यांग छात्रों की नियमित उपस्थिति ।
शारदा एप पर आउट ऑफ स्कूल चिन्हित छात्रों की नियमित उपस्थिति ।
नैट परीक्षा के रिजल्ट वितरण की सूचना।