जौनपुर। जिले का टीडी पीजी काॅलेज एक बार फिर चर्चा में है। प्राचार्य से कक्ष में गाली-गलौज व मारने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इसमें प्राचार्य की तहरीर पर मंगलवार को लाइन बाजार थाना में मुकदमा दर्ज किया गया।
टीडी पीजी काॅलेज के प्राचार्य डॉ.आलोक सिंह ने लाइन बाजार थाने में तहरीर में कहा कि शिक्षकों के समय से आने-जाने के लिए काॅलेज में बॉयोमेट्रिक अटेंडेंस की व्यवस्था की गई है। इसका कुछ शिक्षक विरोध कर रहे हैं। इसी बात को लेकर सोमवार की दोपहर उनके प्राचार्य कक्ष में चार शिक्षक डॉ.विजय कुमार सिंह, डॉ.राहुल सिंह, प्रोफेसर धर्मेंद्र कुमार सिंह, डॉ.शैलेंद्र कुमार सिंह घुस आए। इन्होंने बायोमेट्रिक अटेंडेंस प्रणाली का विरोध करते हुए मेरे साथ गाली-गलौज, मारने की धमकी, सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाया। घटना के बाद सोमवार को काॅलेज में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। छात्र कालेज के बाहर गेट पर आ गए थे। सूचना पर मौके पर सीओ सिटी देवेश सिंह व लाइन बाजार थानाध्यक्ष केके चौबे ने फोर्स के साथ पहुंचकर मामला शांत कराया। लाइन बाजार थानाध्यक्ष केके चौबे ने बताया कि प्राचार्य की तहरीर पर चार शिक्षकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए आगे की कार्रवाई की जा रही है।
कोट-प्राचार्य के सेवाकाल में अनियमितता है, काफी भ्रष्टाचार हुआ है। शिक्षक संघ उसका पहले से विरोध कर रहा है। उसी के प्रतिशोध में शिक्षक संघ के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। शिक्षकों की समस्या को लेकर मंगलवार को मिलने गए थे। इन्हीं सब बातों को लेकर विवाद हो गया था।-प्रो.राहुल सिंह, अध्यक्ष, पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ।